इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा है कि पश्चिमी प्रांत अंबार में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही शीघ्र ही निपटाई जाए।
सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने बल दिया है कि आतंकवादियों के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की जाए और शीघ्र ही इस अभियान का निपटारा किया जाए।
मालेकी ने इसी प्रकार कहा कि उन हथियारबंद लोगों को क्षमा कर दिया जाएगा जिनके हाथ निर्दोष लोगों के ख़ून से सने हुए नहीं हैं।
9 जून 2014 - 07:58
समाचार कोड: 614603

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा है कि पश्चिमी प्रांत अंबार में आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही शीघ्र ही निपटाई जाए।